कोडरमा. थाना परिसर में पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंचे पति-पत्नी के परिजनों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई. इस संबंध में चंदवारा करौंजिया निवासी सूरज कुमार दास (पिता-स्व गणेश रविदास) ने बताया कि उसकी पत्नी खुशबू देवी के साथ विवाद चल रहा है. वह तीन माह के नवजात को छोड़ मायके चली गयी है. इसी मामले को सुलझाने वे लोग कोडरमा थाना परिसर स्थित महिला थाना पहुंचे थे. इस दौरान वे लोग एसपी कार्यालय जाने के लिए थाना से निकले, पर उसके ससुर बालेश्वर रविदास व परिजन में उसकी मां ललिता देवी और उसके साथ मारपीट की, जिससे मां बेहोश हो गयी. मामले को लेकर कोडरमा महिला थाना में परिजनों को बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था. मारपीट में पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे व बीच बचाव किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है