जयनगर. डीवीसी के 78वें स्थापना दिवस पर केटीपीएस स्टेडियम में डीवीसी जल ग्रहण क्षेत्र के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन वरीय महाप्रबंधक सह एचओपी मनोज कुमार ठाकुर ने किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. उदघाटन मैच चरकी पहरी बनाम करियावां के बीच खेला गया. इसमें चरकी पहरी की टीम पेनाल्टी शूटआउट से विजयी रही. दूसरे मैच में खेडोबर ने घंघरी की टीम को हराया. एचओपी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की जरूरत है. टूर्नामेंट का फाइनल 10 जुलाई को दोपहर तीन खेला जायेगा. मौके पर डीवीसी के असीम अमिताभ परिडा, डीके धीरेंद्र, अनुपम सिंह, अश्विनी सिंह, सीएसआर के उप प्रबंधक कुलदीप राम, प्रभु महतो, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, मुखिया संजय साव, रामलखन यादव, बीरेंद्र यादव, झामुमो छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधाकर यादव, धीरज कुमार, शशि पांडेय सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है