24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गयी वन विभाग की टीम पर हमला, वनरक्षी घायल

Jharkhand crime news, Koderma news : अवैध ढिबरा/माइका खनन को रोकने के उद्देश्य से गुरुवार की अहले सुबह छापामारी करने गयी वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. हमले में वनरक्षी राजेश कुमार यादव पिता राजेश्वर यादव निवासी छतरबर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य को भी चोटें आयी हैं. राजेश को सिर पर गंभीर चोट आयी है. यही नहीं, हमले में विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो में हुई. हमले को लेकर वन विभाग की ओर से 6 लोगों को नामजद बनाते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Jharkhand crime news, Koderma news : डोमचांच (कोडरमा) : अवैध ढिबरा/माइका खनन को रोकने के उद्देश्य से गुरुवार की अहले सुबह छापामारी करने गयी वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. हमले में वनरक्षी राजेश कुमार यादव पिता राजेश्वर यादव निवासी छतरबर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य को भी चोटें आयी हैं. राजेश को सिर पर गंभीर चोट आयी है. यही नहीं, हमले में विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो में हुई. हमले को लेकर वन विभाग की ओर से 6 लोगों को नामजद बनाते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, वन रक्षी अभिमन्यु कुमार के लिखित आवेदन पर डोमचांच थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया है कि वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर सुबह करीब 3 बजे वन गश्ती दल की टीम पारहो में छापेमारी करने गयी थी. सूचना मिली थी कि पारहो जंगल से अवैध ढिबरा एवं माइका का खनन कर लाया जा रहा है. सूचना पर जब वहां पहुंचे, तो एक ट्रक पर अवैध ढिबरा लदा था.

Also Read: शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर भावुक हुई पत्नी बलमदीना, समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण की उठी मांग

इस ट्रक को जब्त कर वन विभाग की टीम सपही पुलिस पिकेट की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान पारहो गांव के पास नीले रंग की एक कार (JH 12H 7107) एवं बिना नंबर के सफेद बोलेरो के अलावा कुछ मोटरसाइकिल पर सवार होकर 20-25 लोग पहुंचे. लाठी-डंडे से लैस इन लोगों ने वन गश्ती दल पर अचानक हमला कर दिया. हमले में सरकारी वाहन (JH 12G 7696) क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि वन रक्षी राजेश यादव को गंभीर चोट आयी. हमले के बीच आरोपी ढिबरा लदा ट्रक को छुड़ा कर ले गये. इसके अलावा वन रक्षी राजेश का मोबाइल भी छीन लिया.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि हमला करने वालों में प्रदीप साव पिता स्वर्गीय छोटू साव, जयकार साव पिता प्रदीप साव दोनों निवासी सपही चौक थाना रजौली नवादा बिहार, पप्पू साव पिता विनोद सादव, पप्पू यादव पिता मन्नू यादव एवं सुधीर यादव पिता विजय यादव तीनों निवासी बेलाटांड पारहो, सिंटू मेहता पिता स्वर्गीय ललित मेहता निवासी मसनोडीह समेत 15- 20 अज्ञात शामिल हैं. इसमें से प्रदीप एवं पप्पू अवैध ढिबरा कारोबारी हैं, जबकि सिंटू मेहता ट्रक का मालिक सह चालक है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel