28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल संसद का गठन

Formation of Bal Sansad in DAV Public School

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सत्र 2025-26 के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी के तहत बाल संसद का गठन किया गया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने 11वीं विज्ञान वर्ग के शिवांग आयुष को हेड ब्वॉय, कौशांभी मालवा को हेड गर्ल, रुद्र प्रताप सिंह चंदेल को डिप्टी हेड ब्वॉय, कृतिका देबनाथ को डिप्टी हेड गर्ल एवं दयानंद, विवेकानंद, रामकृष्ण, राजा राममोहन राय हाउस के कैप्टन ब्वॉय एंड गर्ल्स, वाइस कैप्टन ब्वॉयज एंड गर्ल्स को हाउस सैश एवं बैज पहनाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी. हेड गर्ल एवं हेड ब्वॉय ने बच्चों को शैक्षणिक, स्पोर्ट्स, पाठ्य सहगामी, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं अनुशासन की जिम्मेदारियों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलायी. दयानंद हाउस की कुमारी श्रेयशी, रुद्र प्रताप सिंह कैप्टन, इशिका शेखर, दिव्यांश मालवा वाइस कैप्टन, विवेकानंद हाउस की जसमीत, प्रतीक कैप्टन, परीक्षित पांडेय, लक्ष्मी कुमारी वाइस कैप्टन, रामकृष्ण हाउस की खुशबू रानी, श्रेयांश शेखर कैप्टन, माशिया, नितेश मिश्रा वाइस कैप्टन, राजा राममोहन राय हाउस की नंदिनी कुमारी, शुभम कुमार कैप्टन, रागिनी, गर्व सोहम वाइस कैप्टन बने. इस अवसर पर चारों सदनों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत दिनेश कुमार दुबे, मिथिलेश कुमारी, कामेश्वर कुमार, खुशबू कुमारी, सुजीत कुमार राना, वीणा कुमारी, अंगद कुमार मिश्रा, चांदनी दुबे एवं एसोसिएट्स ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर शिक्षक कुमार सतीश सिंह, जयदेव आचार्या, सीसीए इंचार्ज प्रमोद बल्लारी खड़ंगा, ज्योति सिंह, लक्की पाठक एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel