सतगावां. स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभानेवाले स्व ब्रजनंदन प्रसाद की 33वीं पुण्यतिथि रविवार को मनायी गयी. प्रखंड के टेहरो पंचायत अंतर्गत नंदूडीह गांव स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व ब्रजनंदन प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. लोगों ने कहा कि ब्रजनंदन प्रसाद समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे. स्वतंत्रता आंदोलन में भी इन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. समाज हित में इनके द्वारा किये गये कार्य सदैव याद रखे जायेंगे. उनके पौत्र विकास सिन्हा ने कहा कि जिस साहस के साथ उन्होंने नमक सत्याग्रह आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी. वह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. वह महात्मा गांधी के साथ कई बार जेल गये. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है