कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दुमका और गढ़वा के बीच मैच खेला गया़ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम 23.3 ओवर में 74 रन पर ही ढेर हो गयी. इसमें अमन राज ने 23 और प्रकाश ने 11 रन का योगदान दिया़ गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से अर्पित गिरि ने चार, कार्तिक ने तीन और हर्षित तथा निशांत ने एक-एक विकेट लिए़ बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम ने 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली़ गढ़वा की ओर से अर्पित गिरी ने 32 और आकाश ने 18 रन का योगदान दिया़ गेंदबाजी करते हुए दुमका की ओर से प्रशांत ने दो विकेट लिए़ मैन ऑफ द मैच गढ़वा के अर्पित गिरि को झुमरीतिलैया नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, पूर्व मुखिया धीरज कुमार, मनोज सहाय पिंकू और राकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दिया़ मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मोहम्मद उज्जैर, मोहम्मद अजमल, स्कोरर गजेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह छाबड़ा व अन्य मौजूद थे़
परसाबाद से बाइक की चोरी
जयनगर. रविवार रात परसाबाद में घर के बाहर रखी बाइक (जेएच-12एल- 9551) चोरी हेा गयी. इस संबंध में बीरेंद्र साव ने थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है