28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री शक्तिपीठ में मना गुरु पूर्णिमा महोत्सव

गायत्री शक्तिपीठ, झुमरी तिलैया में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.

झुमरीतिलैया. गायत्री शक्तिपीठ, झुमरी तिलैया में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को 12 घंटे के अखंड जप से हुई. इसमें गायत्री साधकों ने दो लाख छह हजार गायत्री मंत्रों का जप किया. संध्या में महाआरती, नाद योग एवं विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. गुरुवार को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पांच पालियों में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां समर्पित की. इस दौरान कई संस्कार हुए. इसमें 10 गुरु दीक्षा, तीन पुंसवन, एक अन्नप्राशन, दो विवाह दिवस, दो मुंडन, कई विद्यारंभ संस्कार लगभग 100 लोगों का सामूहिक दीक्षा संस्कार हुआ. यज्ञ व संस्कार कार्यक्रम शक्तिपीठ के परिव्राजक नकुल देव प्रसाद, राजकुमार ने विधिपूर्वक सम्पन्न कराया. दीप यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मिशन की पत्रिकाओं को स्वयं पढ़ने और दूसरों को पढ़ाने का संकल्प लिया. नकुल देव प्रसाद ने अपने संबोधन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के बिना आध्यात्मिक उन्नति संभव नहीं. गुरु ही मानव को माधव बनने की दिशा में मार्गदर्शन करता है. वहीं राजकुमार ने गुरु पर आधारित प्रेरणादायक गीतों की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम का समापन भंडारा के साथ समापन हुआ. मौके पर मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव, नीलम शाहबादी, पूर्व ट्रस्टी अर्जुन राणा, प्रदीप पहाड़ी, नवरंग राम, भीष्म साह, मृत्युंजय भास्कर, प्रशांत शाह, राजदीप मंडल, महावीर पंडित, देवंती देवी, राजेश कुमार, महेश यादव, मीना देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel