झुमरीतिलैया. अड्डी बंगला निवासी हर्षा कुमारी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है. हर्षा के पिता विजय कपसिमे व्यवसायी हैं, जबकि मां पूनम कुमारी गृहिणी हैं. हर्षा ने कहा कि मां का हमेशा साथ रहा. हर्षा ने 10वीं की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट स्कूल से और 12वीं की शिक्षा ग्रिजली विद्यालय से 2018 में पूरी की. इसके बाद दिल्ली विवि से बीकॉम करते हुए सीए की तैयारी शुरू की. पिछले प्रयास में दोस्तों का चयन हुआ, लेकिन हर्षा सफल नहीं हो सकी. बाद में मां-पिता ने हौसला दिया. इसके बाद पुन: परीक्षा में सफल हुई. हर्षा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर है. बड़ी बहन बंगलुरू में नौकरी कर रही है. भाई बीटेक कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है