मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पुरनाडीह बगिया के समीप सड़क पर खड़े हाइवा से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी. इस हादसे में गिरिडीह जिला के चंद्रखो पंचायत के लतेबध निवासी अब्दुल कुद्दूस (40) की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. जानकारी के अनुसार अब्दुल कुद्दूस तिलैया से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पुरनाडीह बगिया के समीप सड़क पर खड़े हाइवा (बीआर-01जीएम-6508) के पिछले हिस्से से बाइक जा टकरायी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार रात में हाइवा के बीच सड़क पर खड़े रहने से यह हादसा हुआ. इधर, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे तीन पुत्री, दो पुत्र छोड़ गये. मृतक की पत्नी पंचायत में उपमुखिया है. मृतक की पहचान समाजसेवी के रूप में थी. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर भारी वाहनों की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है