कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने गुरुवार को आम जनता की समस्याएं सुनी व थाना प्रभारियों को जांच कर मामले के निष्पादन का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक महिला ने प्रताड़ना से संबंधित शिकायत की. वहीं शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई की शिकायत आयी. एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर थाना प्रभारी से मिलें. समस्या का समाधान नहीं होता है, तो सीधे कार्यालय दिवस के दिन उनसे मिलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है