25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयनगर के प्रतापपुर में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन, एक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

जयनगर. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के योगियाटिल्हा पंचायत अंतर्गत प्रतापपुर गांव में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया है़ इस संबंध में गुंरुवार की रात थाना प्रभारी जयनगर विकास कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर निवासी 28 वर्षीय गोविंद रजक (पिता शिवकुमार रजक) के घर में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, शराब बनाने का उपकरण, स्टीकर, खाली बोतल, रैपर व ढक्क्न बरामद किया गया. इस संबंध में प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान मैगडॉयल नंबर वन लग्जरी स्टीकर लगा हुआ 335 एलएल की 18 पीस बोतल, मैगडॉयल नंबर वन लग्जरी स्टीकर लगा हुआ 180 एमएल 23 पीस, इम्प्रियम ब्लू विहस्की 375 एमएल 24 पीस, इम्प्रियम ब्लू विहस्की 180 एमएल 21 पीस कुल 86 पीस शराब से भरी बोतल बरामद की गयी है़ वहीं प्लास्टिक के छह बड़े बाेरे में शराब की खाली बोतलें, एक प्लास्टिक बोरा में 150 पीस ढक्कन सील, एक प्लास्टिक बोरा में सिल्वर रंग का काला ढक्कन सील सेट 200 पीस बरामद किया गया है़ इस संबंध में पुलिस ने प्रतापपुर निवासी 28 वर्षीय गोविंद रजक को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह घर में ही स्प्रीट व केमिकल मिक्स कर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर ट्रेन से बिहार भेजता था़ इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी विकास पासवान, पुअनि नरहरी सिंह मुंडा जयनगर थाना, पिंकी रानी महिला थाना प्रभारी कोडरमा, पुअनि बबलू कुमार तकनीकी शाखा कोडरमा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel