डोमचांच. मधुबन पंचायत के गरमुंडो जानेवाली सड़क के किनारे ताराटांड़ में अवैध तरीके से मिट्टी से मोरम निकालने का कार्य चल रहा है. अवैध खनन से भूमि बर्बाद हो रही है, वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. जानकारी के अनुसार जेसीबी की मदद से मोरम को अवैध तरीके से ट्रकों पर लाद दूसरे राज्यों में ऊंची कीमतों पर बेचने का काम हो रहा है. मोरम कारोबार में माफिया मालामाल हो रहे हैं. मिट्टी की कटाई से कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये गये हैं. इससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. पूरे मामले को लेकर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है