21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाति जनगणना के पहले आदिवासी धर्म कोड लागू करें : झामुमो

झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय साहू धर्मशाला में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई.

कोडरमा. झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय साहू धर्मशाला में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर ने किया. बैठक के दौरान संगठन विस्तार व संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि विभिन्न सवालों को लेकर 27 मई को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जायेगा, जबकि युवा मोर्चा व छात्र मोर्चा का गठन 29, 30 व एक जून को किया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि झामुमो ने सरना धर्म कोड को लेकर निर्णायक आंदोलन करने का फैसला लिया है, जब तक आदिवासी धर्म कोड लागू नहीं होता, तब तक जाति जनगणना का कोई मतलब नहीं है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य गंगा यादव, संजय पांडेय, इस्लाम अंसारी, बैजनाथ मेहता, गोपाल यादव, रामशरण मुर्मू आदि ने अपने विचार रखें. बैठक में जिला उपाध्यक्ष मो खलील, नंद किशोर मेहता, कोषाध्यक्ष छोटेलाल विश्वकर्मा, पूर्व संगठन सचिव मो़ कुदूस, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर तिवारी, कामेश्वर भारती, विश्वनाथ राय, गणेश राय, चंद्रदेव यादव, दीपक सोनी, मो़ रियासत, निर्मला तिवारी, बेबी देवी, राखी देवी, गुड़िया देवी, साबिर अंसारी, मो़ अशरफ, उमेश यादव, मो़ इरफान, गोविंद प्रसाद बिहारी, दिलीप गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, मो जावेद, सुरेश साहू, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नवीन चंद्रवंशी, राहुल वर्मा, बीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, मान सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel