23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां का शुभारंभ

संदेश दिया कि करुणा के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं का समाधान संभव है.

कोडरमा. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय परिसर से करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां का शुभारंभ किया गया. कारवां को जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नागेंद्र सिंह, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, इंदरवा पंचायत की मुखिया उमा देवी, बाल पंचायत की मुखिया हेमंती कुमारी व महिला मंडल की सदस्यों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान यह संदेश दिया कि करुणा के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं का समाधान संभव है. यदि करुणामय गांव बनेगा, लोग करुणामय होंगे, तो बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, बाल विवाह जैसी अनेक सामाजिक बुराइयों का खात्मा हो जायेगा. बताया गया कि कोडरमा जिले में पिछले दो दशक से 353 गांवों को बाल मित्र ग्राम बनाया जा चुका है तथा वर्तमान में 31 गांवों में बाल मित्र ग्राम का कार्य संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम ने बाल मित्र ग्राम एक करुणामय गांव भविष्य की ओर विषय पर प्रस्तुति दी. इस दौरान जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां बच्चों, महिलाओं और युवाओं को शिक्षित, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का माध्यम बनेगी, हम सभी को मिल कर इसके लिये सामूहिक सहयोग करने की आवश्यकता है. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के साथ मिल कर हर एक विभाग और हितधारक समूह इस जागरूकता के कार्यक्रम को सहयोग करेंगे, इसका सुखद परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. संचालन निकिता कुमारी ने किया़ मौके पर फैज अहमद , सुरेंद्र पंडित, विवेक जादव, शिव कुमार, अमित, राजू , संदीप, कृष्णा, अमन, सुनील, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, अमन कुमार, आरती कुमारी, रितिका कुमारी, प्रीति कुमारी, युवा मंडल सदस्य चमेली देवी, कविता देवी, महिला मंडल सदस्य रेणु देवी, मुन्नी देवी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel