कोडरमा. विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और निवेश की जानकारी प्रदान करने के लिए मॉडर्न पब्लिक स्कूल में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को निवेश के महत्व, विभिन्न निवेश के विकल्पों और जोखिम प्रबंधन की जानकारी दी गयी. सेबी मुंबई के प्रतिभूति बाजार प्रशिक्षक डॉ सुजीत मुखर्जी ने छात्रों को जानकारी दी. उन्होंने सेबी, प्रतिभूति बाजार, प्राइमरी मार्केट, सेकेंडरी मार्केट, ट्रेडिंग, डिमेट अकाउंट, निवेश के तरीके, सुरक्षित निवेश, शेयरधारक के अधिकार, निवेशक शिकायत प्रक्रिया, म्युचुअल फंड, एसआइपी आदि की जानकारी दी. छात्रों के प्रश्नों का भी जवाब दिया. प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार से छात्रों को लाभ मिलेगा. निदेशिका संगीता शर्मा ने भी निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के लिए आयोजित सेमिनार की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है