: सीटू के बैनर तले समाहरणालय परिसर में किया प्रदर्शन
कोडरमा. ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, केंद्र व राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर नौ जुलाई को देशव्यापी मजदूर कर्मचारी हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को सीटू के बैनर तले समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया गया. साथ ही 17 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंप कर हड़ताल की सफलता के लिए प्रचार अभियान की शुरूआत की गयी. इस अवसर पर मजदूर विरोधी लेबर कोड वापस लो, न्यूनतम 26 हजार वेतन देना होगा, कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करो, आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा नहीं चलेगा आदि नारे लगाये जा रहे थे. प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई सभा में सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि केंद्र और कई राज्य सरकारों के संरक्षण में नियोक्ता वर्ग मजदूरों पर हमले जारी रखे हुए है. काम के घंटों में मनमानी वृद्धि, न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन तथा ठेका मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी आम हो गयी है. यह सब मजदूर कर्मचारियों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड (श्रम संहिता) को चुपचाप लागू करने की साजिश का हिस्सा है. आज मजदूर वर्ग के पास आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. जिला सचिव रमेश प्रजापति ने सभी श्रमिकों, कर्मचारियों, जन संगठनों, छात्र-युवाओं, महिलाओं और किसानों से अपील की है कि वे इस संघर्ष को और अधिक मजबूत बनायें. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री शशि कुमार पांडेय ने भी अपने विचार रखे. मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव राजकुमार दास, शशिकांत मणि, माइका वर्क्स यूनियन के संयोजक महेंद्र तुरी, अजय कुमार, सरफराज अहमद, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी संघ के रंजीत राम, निर्माण कामगार यूनियन के नागेश्वर दास, शंभु पासवान, मुन्नी देवी, किरण देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी