कोडरमा. जिला जूडो संघ के तत्वाधान में छह जुलाई को केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में जूडो बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजित होगा. जिला जूडो संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा ने बताया कि जूडो महासंघ के निर्धारित सिलेबस के अनुसार बेल्ट टेस्ट लिया जायेगा. जिला में पहली बार जूडो बेल्ट ग्रेडिंग आयोजित की गयी है. जिले के सभी जूडो खिलाड़ियों को बेल्ट ग्रेडिंग में शामिल होना अनिवार्य है. ग्रेडिंग में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, आर पी वाई ग्लोबल स्कूल, कोडरमा जूडो संघ लोकल सेंटर आदि के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. झारखंड जूडो संघ के आदेशानुसार उपेंद्र कुमार ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों का टेस्ट लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है