बसंत गुप्ता अध्यक्ष व सचिव बने बबलू सिंह —————— 16कोडपी8 बैठक में उपस्थित लोग. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में इस वर्ष पारंपरिक 26वां कांवर पदयात्रा 4 अगस्त को झरनाकुंड धाम से निकाली जायेगी. इसे लेकर मंगलवार की देर शाम सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. वहीं नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुन्ना भदानी व संचालन सचिव अरविंद चौधरी ने किया. सबसे पहले कोषाध्यक्ष बसंत गुप्ता ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. इसके बाद मंडल के अध्यक्ष ने पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति के गठन की घोषणा की. जिसमें संरक्षक के रूप में राजेश कपसिमें, मुन्ना भदानी, मनोज साव, बसंत गुप्ता को मंडल का अध्यक्ष और बब्लू सिंह को सचिव चुना गया. सत्येंद्र सिन्हा उपाध्यक्ष, लखन सिंह कोषाध्यक्ष, पीयूष सिंह सह सचिव, राकेश कपसिमें संचालक, सुरेश गुप्ता सह-संचालक, चंद्रशेखर जोशी, ओमप्रकाश मीडिया प्रभारी, गौतम पांडेय को अंकेक्षक बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्योंं में राजेश गुप्ता, विक्की केसरी, अरविंद चौधरी, नवीन सिन्हा, विनोद चौरसिया, रोहित यादव, राजेंद्र वर्मा, आनंद सिंह, अविनाश चंद्रवंशी, भोलाशंकर, अरविंद एकघरा, संतोष कपसिमें, अतुल आनंद को रखा गया है. 3 अगस्त को निकलेगी भव्य मोटरसाइकिल रैली, 4 को कांव पदयात्रा बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 अगस्त को नगर में भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो लोगों को जनजागरण का संदेश देगी. इसके अगले दिन 4 अगस्त को पारंपरिक कांवा पदयात्रा झरना कुंड से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए ध्वजाधारी धाम पहुंचेगी. अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने कहा की 26 वर्षों से यह परंपरा जनआस्था से जुड़ी हुई है, इस जिम्मेदारी को पाकर मैं गर्वित हूं. सभी के सहयोग से यात्रा को ऐतिहासिक बनाएंगे. सचिव बब्लू सिंह ने कहा की यह सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है, हर साल जैसे जनसैलाब उमड़ता है, इस बार और भव्यता के साथ आयोजन किया जाएगा. मंडल के सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील की कि वे 3 व 4 अगस्त को आयोजित रैली और पदयात्रा में सहभागी बनें और 26वें आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें. मौके पर सुजय सिंह, ज्योति पहाड़ी, नितेश कुमार, अतुल सिंह, सुमित सिंह, अनंत केसरी सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है