23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Koderma News: व्यवसायी के घर से अफीम व तस्करी के 1.7 करोड़ बरामद, भाई गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने बरही में होटल चलानेवाले लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव निवासी सुखदेव रजक(पिता-महादेव रजक) के घर सोमवार देर रात छापा मारा. नकद एक करोड़ सात लाख 10 हजार 320 रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद की है.


Koderma News: कोडरमा पुलिस ने बरही में होटल चलानेवाले लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव निवासी सुखदेव रजक(पिता-महादेव रजक) के घर सोमवार देर रात छापा मारा. इस क्रम में पुलिस ने यहां से नकद एक करोड़ सात लाख 10 हजार 320 रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही एक स्कार्पियो और एसयूवी भी जब्त की है़ होटल व्यवसायी फरार है, जबकि उसके भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोडरमा थाने में इस मामले में प्राथमिकी(228/24) दर्ज कर ली गयी है. छापामारी के बाद मंगलवार को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंंह ने प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि होटल व्यवसायी के घर से पैसे बरामद होने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन, जब पुलिस ने बताया कि उक्त राशि चुनाव में उपयोग के लिए नहीं थी. बल्कि, यह रकम अफीम की तस्करी से कमायी गयी है. यह जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने रकम जब्त नहीं की और लौट गयी. एसपी ने बताया कि इस मामले में होटल व्यवसायी के भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

नोट गिनने की मंगानी पड़ी मशीन

एसपी के अनुसार, सूचना मिली थी कि वृंदा गांव स्थित एक मकान में अफीम और इससे जुड़े व्यापार का पैसा रखा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और डीएसपी रतिभान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने सोमवार देर रात 1:30 बजे सुखदेव रजक के आवास पर छापा मारा. घंटों चली छापामारी के क्रम में उक्त घर से एक करोड़ सात लाख 10 हजार 320 रुपये नगद और 58 ग्राम अफीम बरामद की गयी. नगदी की गिनती के लिए पुलिस को नोट गिननेवाली मशीन भी मंगानी पड़ी. एसपी ने बताया कि बरामद की गयी अफीम की कीमत बाजार में 28 हजार रुपये है़ इसके अलावा दो मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो (जेएच-01डीएन-1884) और एक एसयूवी (जेएच-01एफपी-0111) भी जब्त की गयी है.

Read Also :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel