जयनगर. केटीपीएस परिसर में तैनात सीआइएसएफ अग्निशमन शाखा द्वारा बुधवार को सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरकी पहरी में बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. अग्निशमन शाखा के इंस्पेक्टर सतीष कुमार व सब इंस्पेक्टर हेमंत अतरी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को आग से सुरक्षा तथा इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही आग पर काबू पाने का डेमो दिखाया. केटीपीएस के मुख्य द्वार पर डीवीसी कर्मियों तथा मजदूरों को भी डेमो दिखाकर आग से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती ने कहा कि आग दैनिक जीवन में बहुत ही आवश्यक है, परंतु इसका गलत इस्तेमाल भारी नुकसान पहुंचा सकता है. सेफ्टी नॉर्म्स को अपनाना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि चाहे वह मनुष्य का जीवन हो या फिर देश का कोई अनमोल संयंत्र उसकी सुरक्षा करना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व सीआईएसएफ अग्नि शाखा के कई जवान मौजूद थे.
कर्मियों पर लगाया राशि गबन करने का आरोप
डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठियाराबर स्थित ईकार्ट कुरियर सर्विस कंपनी के रीजनल मैनेजर अरविंद कुमार पांडेय ने थाना में आवेदन देकर डोमचांच ब्रांच के दो सुपरवाइजर पर 10 लाख रुपये से अधिक का गबन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उक्त कर्मियों द्वारा मोबाइल एक्सचेंज में रिटर्न जाने वाले मोबाइल के बदले डेड मोबाइल भेजा गया है. इसमें 5.17 लाख रुपये का गबन हुआ है. वहीं वे कुरियर से आनेवाले अन्य सामानों की पैकिंग से खोलकर ग्राहक को दे देते थे. उसमें फर्जी सामान भेजते थे, जिसमें चार लाख का गबन किया गया है. ग्राहक को डिलीवर किये गये पार्सल का एक लाख रुपया कंपनी को नहीं दिया है. इधर मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी कर्मी को हिरासत में लेकर मंगलवार की रात पूछताछ की थी, जिसमें कंपनी में कार्य कर रहे और कर्मियों की भी मिलीभगत की बात सामने आयी है. इसके बाद कर्मियों ने कंपनी के रीजनल मैनेजर को कुछ रुपया लौटाया है. बाकी रुपया देने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है