22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का कैंप लगाकर बनायें आधार कार्ड : डीसी

समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई.

कोडरमा. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में डीपीओ यूआइडी रवि प्रकाश ने बताया कि 18 वर्ष के ऊपर के 11 व्यक्तियों का आधार पंजीकृत किया गया है. प्रखंड स्तर पर सत्यापन नहीं होने के कारण आधार कार्ड लंबित है. डीसी ने बीडीओ को लंबित आधार कार्ड मामले का सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीपीओ ने ने बताया कि छुटे हुए बिरहोर लोगों का सही कागजात नहीं रहने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पाता है. डीसी ने सभी सीओ को उनका आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत कर आधार कार्ड पंजीकरण कराने का निर्देश दिया. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में आधार किट को एक्टिव कर कैंप लगायें. आंगनबाड़ी केंद्रों के छूटे हुए 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार बनाना सुनिश्चित करें. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छूटे सभी बच्चों का संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने की बात कही़ बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक विमल कांत झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार, डाक निरीक्षक, प्रतिनिधि यूआईडी रांची, डीपीओ यूआईडी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel