22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई विभागों ने नहीं किये लक्ष्य के अनुरूप कार्य

झारखंड विधानसभा के लोक लेखा समिति के सभापति सह बरही विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन भवन में बैठक हुई.

कोडरमा बाजार. झारखंड विधानसभा के लोक लेखा समिति के सभापति सह बरही विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन भवन में बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में श्री यादव ने सरकार द्वारा विभिन्न विभागों को आवंटित किये गये राशि का लेखा-जोखा के साथ कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सभापति ने विभागवार आवंटित राशि और उसके विरुद्ध योजनाओं के क्रियान्वयन में खर्च की गयी राशि की जानकारी ली. इस क्रम में पाया गया कि कई विभागों की ओर से लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं किये गये. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से पूछताछ की और दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर समिति के सदस्य सह विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, जगत मांझी, सुखराम उरांव, उपायुक्त ऋतुराज, डीएफओ सौमित्र शुक्ल, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. लोक लेखा समिति ने बांझेडीह पॉवर प्लांट का किया दौरा अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत लोक लेखा समिति के सभापति और सदस्यों की ओर से बांझेडीह स्थित केटीपीएस पॉवर प्लांट का दौरा किया गया. परियोजना प्रबंधक के साथ बैठक कर परियोजना की स्थिति की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel