जयनगर. कोडरमा कोवाड मुख्यमार्ग पर डंडाडीह पावर हाउस के निकट सोमवार की अहले सुबह एक घर में आग लग गयी. इससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं आग की चपेट में आने से गृहस्वामी अर्जुन राणा व दो मवेशी झुलस गये. अर्जुन राणा का इलाज चल रहा है. आग लगने से घर में रखी बाइक, साइकिल, पुआल, अनाज, फर्नीचर, कपड़ा समेत सारा समान जलकर राख हो गया. बाद में ग्रामीणों व दमकल से काबू पाया जा सका. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस अशोक सिंह ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मदद करने की अपील की है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में अंचल में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है