27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच का निर्देश

अन्नपूर्णा देवी ने निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा

कोडरमा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया़ इससे पहले उन्होंने डीसी मेघा भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की़ बैठक के बाद करमा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण स्थल पहुंच कर वहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. साथ ही समय पर कार्य पूरा करने की बात कही़ ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण की ऑनलाइन आधारशिला रखी थी़ वर्ष 2022 में मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाना था, लेकिन पूर्व में काम करने वाली निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कार्य अधूरा रह गया़ बाद में उक्त एजेंसी को ब्लैक लिस्टटेड करते हुए दूसरी कंपनी वेस्कॉन इंजीनियर्स प्रा़लि को कार्य दिया गया है़ निरीक्षण के क्रम में मंत्री अन्नपूर्णा मुख्य भवन के अलावा हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और वहां बनने वाले ऑडिटोरियम की जगह पर भी पहुंची़ करीब 330 करोड़ की लागत से कोडरमा में इस मेडिकल कॉलेज के साथ 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना है़ फिलहाल नयी एजेंसी को अप्रैल 2026 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है़ मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीटीओ विजय सोनी, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के अलावा भाजपा नेता राजकुमार यादव, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, मुंशी यादव, झुमरी पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर दास, अनिल यादव, राजेश यादव, रंजीत सिंह समेत कई ग्रामीण और कार्य एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद थेे़ इससे पहले निरीक्षण के क्रम में स्थानीय ग्रामीण सह पंसस गणेश दास ने निर्माण कार्य में लगाये जा रहे बालू की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया़ इस पर डीसी ने कार्यपालक अभियंता को बालू की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया़ ग्रामीणों ने सड़क के खस्ता हाल होने का भी मामला उठाया़ इस पर केंद्रीय मंत्री व डीसी ने सड़क को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया़ डीसी ने स्थानीय मुखिया को मनरेगा से फिलहाल सड़क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया़ वहीं बाद में इसका पक्की करण करने की बात कही़ समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने का हो रहा प्रयास : अन्नपूर्णा मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार की उदासीनता की भेंट चढ़ गयी थी. इतने बड़े प्रोजेक्ट में राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग के कांट्रेक्चुअल अभियंता को लगा रखा है़ हालांकि, अब उन्होंने निर्धारित समय तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जतायी. मंत्री ने कहा कि यह काफी महत्वाकांक्षी योजना है़ कार्य में तेजी लाने और समय पर योजना पूरा हो, इसको लेकर निरीक्षण किया गया है़ यहां जल्द नामांकन चालू हो, इसका प्रयास किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का जो भी मामला सामने आया है, उसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel