जयनगर. प्रखंड के कटिया पंचायत अंतर्गत ग्राम सेहवाडीह चौक पर पंचायत के ग्रामीणों की बैठक समाजसेवी नसीम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि पंचायत का विकास नहीं हो रहा है, गरीबों की अनदेखी की जा रही है. यदि इस पर विचार नहीं किया गया तो बाध्य होकर इस संबंध में उपायुक्त कोडरमा से बात कर गरीबों और वंचितों की लड़ाई लड़ी जायेगी. मौके पर नौशाद खान, सल्लाउद्दीन खान, इमाम उद्दीन उर्फ मंगरू, यमुना यादव, जयप्रकाश सिंह, शोएब खान, अजमल खान, साबिर खान, संतोष मोदी, केदार मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है