22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेटेट की परीक्षा कराने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

युवा छात्र अधिकार संघ ने कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव को जेटेट की परीक्षा का आयोजन कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा

21कोडपी6ज्ञापन सौंपते संघ के लोग. प्रतिनिधि कोडरमा. युवा छात्र अधिकार संघ ने कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव को जेटेट की परीक्षा का आयोजन कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ ने मांग किया कि इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया जाये. संघ के सदस्य सतीश कुमार ने कहा कि हम सभी विद्यार्थी नीट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड व डीएलएड कर चुके है और जेटेट की परीक्षा में शामिल होने की पात्रता रखते हैं. मगर राज्य में विगत नौ वर्षों से जेटेट की परीक्षा नहीं हुुई है. हम लोग परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. मनीष कुमार ने कहा कि यह परीक्षा साल में कम से कम एक बार आयोजित होना चाहिए. राजन कुमार ने कहा कि हमलोगों ने 2024 में आवेदन किया था मगर परीक्षा नहीं हुई. उन्होंने बताया कि संघ की राज्यस्तरीय बैठक में तय हुआ है कि झारखंड के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व 81 विधायकों को जेटेट की परीक्षा आयोजित कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा. संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि इस सत्र में विधानसभा का घेराव किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मंडल में सतीश कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार वर्मा, दिलीप यादव, मनीष कुमार, रोहित कुमार वर्मा, दिलीप यादव, संदीप कुमार यादव, राजन कुमार, सौरव कुमार सोनी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel