11कोडपी7 कार्यक्रम में बच्चे अपने मां के साथ. प्रतिनिधि कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में शनिवार को मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीन के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे पूरे विद्यालय में उत्साह का माहौल बना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत स्टोरी टेलिंग से हुई, जिसमें छात्र रहमत ने अपनी रचनात्मकता और भावनात्मक प्रस्तुतीकरण से सबका ध्यान आकर्षित किया. राइम्स में स्वर्णा और सोनाक्षी ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी, जिसमें मातृत्व की भावना को अभिव्यक्त किया गया. उनकी भावनात्मक अभिव्यक्ति ने हर किसी को भाव-विभोर कर दिया. स्कीट में निखिल, तन्वी, यश, इशान, वाणी और अराध्या ने उम्दा अभिनय किया. स्कीट की थीम वैल्यू ऑफ मदर जिसमें माताओं की भूमिका और उनकी निःस्वार्थ सेवा को हास्य और भावुकता के संगम में प्रस्तुत किया गया. उनके उत्कृष्ट अभिनय कौशल ने दर्शकों को हंसाने और भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य किया. छात्र इशु, अराध्या, हंसिका, सांची, वाणी, शनाया, आयुषी, पविका, तनमय, आरव, ओम और आश्वत ने गाने जनम जनम तेरे साथ मेरी मां… पर डांस का शानदार प्रदर्शन किया. उनके मनमोहक नृत्य ने पूरे समारोह को जीवंत बना दिया. वहीं बच्चों के लिए कार्ड मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन हुआ. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सुंदर कार्ड बनाकर मां को गिफ्ट किया. वहीं मदर्स डे के अवसर पर प्री प्राइमरी सेक्शन में एक अनूठी बास्केट बुनाई गतिविधि आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर बास्केट तैयार की, जिसे वे घर ले जाकर अपनी मां को उपहार स्वरूप भेंट किया. कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने बच्चों को बास्केट बुनाई की तकनीक सिखाई और उन्हें विभिन्न रंगों और डिज़ाइनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय की प्राचार्या निरजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना की और कहा कि माताएं हमारे जीवन की प्रथम गुरु होती हैं, जिनके संस्कार और मार्गदर्शन हमें सफलता की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को मां के प्रति आदर और सम्मान की भावना बनाए रखने का संदेश दिया. मंच संचालन सात्विक और पीयूष ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका अनिता, पूजा, शिक्षिका दिशा, मनीषा, खुशबू, पूनम, दलजीत, सुनिता, जिज्ञासा, शिक्षक फैजान, मुकेश के अलावा प्रशासनिक सदस्य विकास और निखत का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है