26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाना राष्ट्रीय मुहिम

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 की तैयारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जयनगर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 की तैयारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला समन्वयक दीपक कुमार तमोली व बीडीओ गौतम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान स्वच्छता रैकिंग, ओडीएफ प्लस की स्थिति, ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता, जन जागरूकता अभियान, डाटा संकलन आदि विषयों पर चर्चा की गयी. श्री तमोली ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण केवल एक मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह गांवों को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने की राष्ट्रीय मुहिम है. इसके लिए गांव से लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर तक सबको सक्रिय सहभागिता निभानी पड़ेगी. बीडीओ श्री कुमार ने पंचायत सचिवों, जल सहियाओं व स्वच्छता से जुडे कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य तेज करें. लोगों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए जागरूक करें. ठोस व तरल प्रबंधन को प्राथमिकता दें. कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि किस प्रकार से गांवों में मूल्यांकन, जन संवाद, साक्षात्कार, दृश्य प्रमाण और मोबाइल एप्प आधारित डाटा संग्रह किया जायेगा. मौके पर जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, बीटीएम शैलेंद्र तिवारी, कनीय अभियंता ओम प्रकाश, प्रखंड समन्वयक रोहित दास, रितेश कुमार, आकांक्षी फेलो अशोक कुमार, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel