डोमचांच. प्रखंड के लक्ष्मीपुर आंगनवाड़ी केंद्र में सेविका और सहायिका के चयन के उपरांत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने नवचयनित सेविका झूमा कुमारी और सहायिका अंजनी कुमारी को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में सेविका और सहायिका की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने दोनों से ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने को कहा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है