11कोडपी60 कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहन. कोडरमा. केटीपीएस के ऐश पॉंड से फ्लाई ऐश की ढुलाई में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर बुधवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया़ इस दौरान फ्लाई ऐश लदी नौ गाड़ियों को पकड़ा गया, जिनमें से कुछ ओवरलोड थीं और कुछ के कागजात में खामियां मिली़ यही नहीं कुछ वाहन पूरी तरह से कवर नहीं पाये गये. ऐसे में एसडीओ ने संबंधित वाहनों पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की. डीटीओ विजय कुमार सोनी ने वाहनों पर जुर्माना लगाया. साथ ही वाहन मालिकों को नोटिस भी जारी किया. मौके पर एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि ऐश की ढुलाई के दौरान वाहन को पूरी तरह से ढकना अनिवार्य होगा. यही नहीं किसी भी प्रकार के लीक या रिसाव को सख्ती से रोका जाना चाहिए, वाहन में फ्लाई ऐश का परिवहन निर्धारित मानक वजन के अनुसार किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है