जयनगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कानून और प्रशासन से डरने की आवश्यकता नहीं है. प्राधिकार के माध्यम से जरूरतमंदों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है, ताकि कोई भी गरीब न्याय से वंचित न रह सके. उन्होंने बाल-विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा तथा पॉक्सो एक्ट सहित अनेक विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया. बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार ने सरकार द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम आवास, केसीसी, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविर को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान आदि ने संबोधित किया. संचालन पीएलवी शिव कुमार मोदी ने किया. मौके पर पीएलवी दिनेश कुमार रजक, चंदन कुमार यादव, हीरामन रजक, रिया कुमारी, रेखा देवी, चमेली शर्मा, सपना कुमारी, विकास परियोजना के संतोष कुमार सहित अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है