25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने पर होगी कार्रवाई

फर्जी प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत के बाद डीसी सह जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार ऋतुराज ने गंभीरता दिखायी है.

कोडरमा. फर्जी प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत के बाद डीसी सह जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार ऋतुराज ने गंभीरता दिखायी है. डीसी ने कहा है कि फर्जी वेबसाइट बनाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना मिल रही है. इससे आम लोग भ्रमित होते हैं और सरकारी अभिलेखों की विश्वसनीयता भी कमजोर होती है. जन्म एवं मृत्यु निबंधन कार्य के लिए भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय, नयी दिल्ली द्वारा विकसित सीआरएस पोर्टल dc.crsorgi.gov.in ही अधिकारिक वेबसाइट है. डीसी ने पूरे मुद्दे को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक कर पदाधिकारियों व पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने फर्जी वेबसाइट को चिह्नित करने, जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों, स्थानीय इंटरनेट कैफे से गलत जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जाने पर रोक लगाने संबंधी आदेश दिये. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा-डोमचांच में प्रशासक-कार्यपालक पदाधिकारी, सभी सरकारी अस्पतालों में उपाधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अधिसूचित हैं. बैठक में एसडीओ रिया सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, सभी बीडीओ, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक मो असअद जलील एवं पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel