25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू

पतंजलि परिवार की पूर्णकालिक योगाचार्य सुषमा सुमन के नेतृत्व में ग्रीन तिलैया, क्लिन तिलैया के तहत एक पेड मां के नाम अभियान की शुरुआत की गयी.

8कोडपी2पौधारोपण करते योग प्रशिक्षक. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . पतंजलि परिवार की पूर्णकालिक योगाचार्य सुषमा सुमन के नेतृत्व में ग्रीन तिलैया, क्लिन तिलैया के तहत एक पेड मां के नाम अभियान की शुरुआत की गयी. इसके तहत पूरे शहर में नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि का पौधा लगाया जायेगा. मौके पर सुषमा सुमन ने कहा कि औषधियों से जीवन की रक्षा होती है, रामायण काल में लक्ष्मण को भी औषधि से जीवनदान मिला था. उन्होंने कहा कि आने वाला समय आयुर्वेद औषधि का समय होगा. वहीं युवा भारत पतंजलि राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह स्वदेशी प्रचारक प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर पर्षद के साथ मिलकर इस अभियान को पूरा किया जायेगा. अभियान की शुरुआत नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अंकित गुप्ता को पारिजात का पौधा देकर की गयी. अभियान के तहत हनुमान मंदिर बाईपास, वैष्णवो मंदिर परिसर असनाबाद के अलावे घरों में भी पौधारोपण किया गया. मौके पर हनुमान मंदिर के पुजारी शास्वत प्रदीप मोदी, हेमंत प्रदीप मोदी, विनय कुमार वर्णवाल, सुभाष गुप्ता, मोहन कुमार, बीरेंद्र यादव, वरूण कुमार, सुभाष प्रसाद वर्णवाल, चंदन मोदी, आलोक कुमार सिन्हा, सेवानिवृत शिक्षक नारायण सिंह, रविंद्र साहु आदि मौजूद थे. तीजा खेलकूद प्रतियोगिता आज मरकच्चो. मुहर्रम कमेटी मरकच्चो द्वारा प्रखंड के क़र्बला नगर स्थित रैनीटांड में बुधवार को तीजा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कमेटी की ओर से डॉ. जावेद अख्तर, करीम अंसारी व तोकीर अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रतियोगिता में हज़ारीबाग, गिरिडीह व कोडरमा जिला की कई टीमें हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel