27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनियुक्तकर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिविल सर्जन सभागार में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार की अध्यक्षता में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

16कोडपी32

मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी व अन्य.

प्रतिनिधिकोडरमा बाजार. सिविल सर्जन सभागार में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार की अध्यक्षता में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नवनियुक्त कर्मियों ( डीपीएस, पीपीएम, लेखापाल, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचभी ) शामिल हुए. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को पूरी तरह सफल बनाना है, अभियान के तहत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर वरिष्ठ नागरिकों, आमजनों और जनप्रतिनिधियों को यक्ष्मा के प्रति जागरूक करें. सहियाओं के माध्यम से संदिग्ध मरीजों की पहचान और जांच सुनिश्चित करें. मौके पर डीपीसी अखिलेश कुमार, प्रकाश कुमार, रवि प्रकाश, आदित्य कुमार, अनु पांडेय, अरविंद कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस को लेकर बैठक

कोडरमा बाजार. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के सुदृढ़ एवं प्रभावी संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समन्वय बैठक हुई. बैठक में वीएचएसएनडी के दिन दी जाने वाली सेवाओं एवं उनकी गुणवत्ता पर विशेष चर्चा की गयी. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु तितली संस्था की मदद से प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार करने का निर्देश दिया, जो प्रखंडों में जाकर सहियाओं एवं सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रोथ चार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel