डोमचांच. मॉडल एकेडमी श्री महेश उवि डोमचांच में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक अखिल सिन्हा ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर अपनी बातें रखीं. कहा कि हम गुरुजनों का आदर व सम्मान करते हैं. इसी दिन महान गुरु वेदव्यास का जन्म हुआ था. साथ ही साथ बहुतों को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. विद्यालय की संचालिका संगीता सिन्हा ने बच्चों को सत्य और नैतिकता के पथ पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया. विद्यालय के सभी शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य विजय कुमार, विश्वजीत बनर्जी, किशोर सिन्हा, मुकेश पांडेय, बलराम वर्मा, प्रीति शेखर, पंकज कुमार, श्रुति वर्मा, अधिवक्ता शिवशंकर सिंह, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है