जयनगर. केटीपीएस के तकनीकी भवन सभागार में कार्यकारी प्रशिक्षुओं (सिविल) के लिए सुरक्षा प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में दुर्गापुर एनपीटीआइ में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल कार्यकारी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. उन्हें संयंत्र में अपनाये जानेवाले आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी दी गयी. इस दौरान ताप विद्युत संयंत्र में कार्य करने के लिए आवश्यक प्रमुख सुरक्षा उपायों, आपातकालीन प्रक्रियाओं तथा स्थल विशिष्ट सुरक्षा दिशा निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. मौके पर वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, एएमएस जीएम तापस मिर्घा, डीजीएम एचआर सुखमय नायक, डीजीएम आलोक कुमार आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व डीजीएम (सुरक्षा) लक्ष्मीकांत मंडल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकांत सामंत, भोला बर्मन, मो. एम रजा, नवीन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है