22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीजा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

ऐसे आयोजन से सामाजिक एकता और सौहार्द्र को बल मिलता है

ऐसे आयोजन से सामाजिक एकता और सौहार्द्र को बल मिलता है 9कोडपी7 खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी. प्रतिनिधि मरकच्चो. यादे हुसैन कमेटी मरकच्चो द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित क़र्बला नगर के रैन टांड में तीजा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फ़ातिहाख्वानी के बाद कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में प्रमुख विजय कुमार सिंह, डॉ जावेद अख्तर, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि रविशंकर तिवारी समेत कई प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रतियोगिता में इस्लाम चौक मंझलानगर, इस्लामिया क्लब दुलहोडीह गिरिडीह, फैज़ाने रज़ा क्लब अंसारनगर गिरिडीह, अमन स्पोरिटिंग क्लब जेरुआडीह गिरिडीह, चांदनी रज़ा क्लब नगीरतो की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पारम्परिक हथियारों का हैरतअंगेज व नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द्र को बल मिलता है. वहीं खिलाड़ियों का भी शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता तोकीर अहमद तथा संचालन मकबूल आलम व मो. शाकिर अहमद ने किया. वहीं निर्णायक मंडली के रूप में खुर्शीद आलम व हैदर अंसारी मौजूद थे. प्रतियोगिता के बाद विजेता समेत सभी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मो. खलील, नूर आलम, करीम अंसारी, पूर्व मुखिया अशोक दास, मो. अफ़ज़ल, जमीर खान, दिवाकर तिवारी, अंसार आलम, महताब आलम, इसराईल अंसारी, आफ़ताब आलम, मजहर अंसारी, अबुल अंसारी, मिन्हाज अंसारी, मो नौशाद, जावेद मस्तान, एरकान शाह, सरफुद्दीन अंसारी, मो शमीम, महबूब अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel