कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों ने थम प्रिंटिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और कोलाज मेकिंग गतिविधियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों ने अपने हाथों से तरह-तरह की आकृतियां बनायी. प्रतियोगिता में प्रथम तान्या रंजन, सान्या सोनी, अशमी पाठक, सुहासिनी कुमारी, द्वितीय अर्शिया अर्नव चौधरी, देवांश केशव और प्रियांश राज तथा तृतीय स्थान पर सूरज नारायण दिवाकर, प्रीत राज और अनवी अमन ने प्राप्त किया. कक्षा तृतीय से पंचम तक के छात्रों के बीच ड्राइंग एंड पेंटिंग की प्रतियोगिता हुई जिसका विषय आइ लव ट्री था. प्रतियोगिता का उद्देश्य वृक्षों की कटाई को रोकना तथा पर्यावरण को संतुलित एवं सुरक्षित रखना था. प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ ब की आराध्या सिंह, कक्षा पंचम ब की अदिति प्रकाश तथा तन्मय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय पंचम ब की मुनमुन यादव एवं आराध्या कश्यप तथा तृतीय स्थान कक्षा चतुर्थ की उज्ज्वल भारती और श्रेया विश्वकर्मा ने प्राप्त किया. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका शिल्पी गुप्ता, लक्की पाठक, अभिषेक राणा ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है