22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल की व्यवस्था से रूबरू हुई पाकुड़ की टीम

पाकुड़ की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची और विभिन्न वार्डों, चिकित्सा उपकरणों समेत अन्य चिकित्सा सुविधाओं से रूबरू हुईं.

चिकित्सा सुविधा समेत अन्य मामलों में अव्वल है सदर अस्पताल 11कोडपी61सदर अस्पताल कोडरमा का विजिट करती पाकुड़ की टीम. ———————— कोडरमा बाजार. पाकुड़ की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची और विभिन्न वार्डों, चिकित्सा उपकरणों समेत अन्य चिकित्सा सुविधाओं से रूबरू हुईं. इस संबंध में डीएस डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में कोडरमा का सदर अस्पताल चिकित्सा सुविधा समेत अन्य मामलों में अव्वल है. यही कारण है कि अलग-अलग जिलों के डॉक्टरों की टीम यहां की सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंच रही है. इसके पूर्व करीब सप्ताह भर पहले धनबाद सदर अस्पताल का एक चिकित्सकीय दल यहां का दौरा कर चुकी है. उन्होंने बताया कि पाकुड़ सदर अस्पताल से जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची और अस्पताल के विभिन्न वार्डों, मॉड्यूलर ओटी, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी आदि का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं से रूबरू हुए. डीपीएम महेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और लगातार चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि होने से अन्य जिलों की स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां का दौरा कर रही है. वहीं सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि यह कोडरमा के लिए प्रसन्नता की बात है कि सदर अस्पताल का दौरा राज्य के विभिन्न जिलों के सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. जिलेवासियों को सदर अस्पताल में नर्सिंग होम की तरह सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel