डोमचांच. चंद्रावती स्मारक प्लस टू विद्यालय में एक छात्र को विद्यालय के शिक्षक की ओर से थप्पड़ जड़ देने का मामला सामने आया है. छात्र के पिता जितेंद्र कुमार मेहता के अनुसार उनका पुत्र सत्यम कुमार (13) विद्यालय में नवम वर्ग का छात्र है. सात जुलाई को विद्यालय के शिक्षक अमित कपूर ने बेटे के बाएं कान पर थप्पड़ जड़ दिया, जिससे कान का पर्दा फट गया. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है. पिता का आरोप है कि शिक्षक अमित कपूर ने पुत्र को इंग्लिश मीडियम से हटाकर हिन्दी मीडियम में कर दिया. इस संबध में डोमचांच थाना में कांड संख्या 57/2025 दर्ज कराया गया है. इधर, शिक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चे को मारने का इरादा नहीं था. यदि चोट लगी है, तो शिक्षक का फर्ज है कि इलाज करवाये. उन्होंने कहा कि परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं. थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है