सतगावां. थाना क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के तहत चावल और गेहूं ढोने वाले ट्रैक्टर बिना किसी बैनर या पोस्टर के चल रहे हैं. जिले के अन्य प्रखंडों में पीडीएस अनाज ले जानेवाले वाहनों पर बैनर-पोस्टर लगाये जाते हैं, ताकि दूर से ही पहचान हो सके कि यह अनाज सरकारी दुकानों के लिए है, लेकिन सतगावां में यह नियम लागू नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार कालाबाजारी की मंशा से ऐसा नहीं किया जा रहा है. सरकारी नियमों को ताक पर रखकर काम हो रहा है. कुछ दिन पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि डोर टू डोर वितरण के लिए भेजा गया चावल एक दुकानदार के घर पहुंच गया. ज्ञात हो कि सतगावां से पिकअप वैन पर पीडीएस चावल की कालाबाजारी की जानकारी मिलती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है