बरही थाना क्षेत्र के तिलैया डैम में बोलेरो गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा कोडरमा. जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया निवासी दो युवकों की एक साथ मौत की घटना ने हर किसी को हतप्रभ कर दिया है़ बुधवार की अहले सुबह जैसे ही यह खबर सामने आयी कि एक बोलेरो वाहन जवाहर घाटी में तिलैया डैम में गिर गया है, तो यह किसी ने नहीं सोचा था कि शाम होते यह मनहूस खबर सामने आयेगी कि यह हादसा दो जिंदगियां लील लेगा़ सुबह में फल कारोबारी 40 वर्षीय राहुल सोनकर (पिता राजेंद्र खटीक, बजरंग नगर निवासी), तो कुछ देर बाद 30 वर्षीय आशीष कुमार अड्डी बंगला निवासी का शव तिलैया डैम से बरामद किया गया़ वहीं बोलेरो सवार 25 वर्षीय सौरभ ठाकुर (मडुआटांड निवासी) व संदीप ठाकुर का इलाज चल रहा है़ इधर, दोनों लोगों का शव जैसे ही शहर पहुंचा, मातम पसर गया़ मृतकों के घर पर काफी संख्या में लोग जुट गये. इस दौरान मौजूद महिलाएं अपने आंसू को रोक नहीं पायीं. दिन भर पूरे शहर में इसी घटना की चर्चा होती रही़ जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात कोडरमा से बरही एक शादी समारोह में शामिल होने चार युवक बोलेरो से गये थे़ बुधवार की अहले सुबह झुमरीतिलैया लौटने के दौरान जवाहर घाटी में तिलैया डैम पर बने पुल पर इनकी बोलेरा दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से नीचे डैम में जा गिरी़ इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक राहुल सोनकर फल विक्रेता थे और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह बजरंग नगर में एक किराये के मकान में रहते थे और कुछ दूरी पर अपना मकान बना रहे थे. राहुल का शव घर पहुंचने पर उनके परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है