16कोडपी12जांच करते चिकित्सक. 16कोडपी13 इलाजरत महिलाएं. 16कोडपी14 शिविर में शामिल लोग. प्रतिनिधि कोडरमा. जिला प्रशासन व इंफैक्ट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ उठाया. शिविर में कुल 1132 लोगों ने पंजीकरण कराया. 906 लोगों की बीपी शुगर जांच की गयी. इसमें 87 महिलाओं ने पंजीकरण कराया और सात महिलाओं का मैप स्मियर जांच की गयी. नेत्र चिकित्सा के लिए 1045 लोगों ने पंजीकरण कराया. जिसमें 845 लोगों की नेत्र जांच की गयी. वहीं जांच के बाद 321 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मा दिया गया, 35 मोतियाबिंद मरीजों की सर्जरी की गयी, जबकि 63 अन्य मरीजों की पहचान की गयी. इसमें से 41 मरीजों का अगले दिन सर्जरी किया जायेगा. इस दौरान लोगों के बीच आवश्यक दवा व नि:शुल्क परामर्श भी दिया गया. क्या कहते है मरीज झलपो की संजना कुमारी ने बताया कि उसकी दादी कई महीनों से आंखों की समस्या से परेशान थी और इलाज का साधन नहीं था. इस शिविर में उसकी दादी की नेत्र जांच हुई और सर्जरी भी हुआ. इसकी दादी अब पहले से बेहतर देख पा रही है, उसने जिला प्रशासन व चिकित्सकों के टीम के प्रति आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि यह शिविर गत 11 जुलाई से शुरू हुआ और 30 जुलाई तक चलेगा. इसमें 20 जुलाई तक कान की जांच व सर्जरी भी की जाएगी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है