21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच समेत कई इलाकों से निकला जुलूस

प्रखंड समेत नगर पंचायत क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया.

डोमचांच. प्रखंड समेत नगर पंचायत क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लाठी, भाला, तलवार समेत पारंपरिक हथियारों के साथ कर्बला मैदान पहुंचे. या अली.. या हुसैन..के नारों के साथ हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. प्रखंड के बगड़ो, बगरीडीह, नावाडीह, जानपुर, सपही, ढोढाकोला, डोमचांच सहित अन्य ग्रामों में मुहर्रम का जुलूस निकला. इस अवसर पर ताजिया भी निकाले गये. संध्या होते ही लोगों ने कर्बला की ओर रुख किया और फातिहा पढ़ी. इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मौके पर सलीम अंसारी, कादिर परवेज, परवेज खान, मो मिन्हाज, मो शमीम, परवेज आलम, शोएब खान, मो नसीम, मो अलीमुद्दीन, मो शोएब, मो सलमान, मो शाहरुख, प्रिंस आलम, मो परवेज, मो गोल्डन, मो साहेब, मो इरशाद, तैयब अंसारी, नसीम अंसारी, मो सरफराज, मो वारिश, मो असलम, मो शहजाद आदि मौजूद थे. मरकच्चो में याद किये गये हजरत इमाम हुसैन मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय के मरकच्चो समेत नावाडीह, दरदाही, महुंगाय, मुर्कमनाय, खेशमी, देवीपुर, नादकरी, महुआटांड़, तेलियामारन, कर्बला नगर, भोजपुर, शाहगंज, कारीखोखो, बेला, कुमरडीह, मंझला नगर, पुरनानगर, देवीपुर, ताराटांड, बच्छेडीह, पहारपुर, खरखार, पैशरा समेत दर्जनों गांवों में मुहर्रम का जुलूस निकला. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ताजिया मिलन की रस्म अदा की. इस दौरान लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया. लोगों ने परिवार व देश की सलामती के लिए दुआ मांगी. मोहर्रम को देखते हुए मरकच्चो व नवलशाही थाना प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मौके पर मरकच्चो थाना प्रभारी एनके तिवारी, नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल व जिला से नियुक्त दंडाधिकारी, स्थानीय समाजसेवी व मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे. चंदवारा में निकला ताजिया के साथ जुलूस इधर, चंदवारा में भी ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकला. लोगों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि बंटी उर्फ प्रवीण मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, मो इसाक, मो अनवर, मो इस्लाम, मुरली मोदी, बिनोद प्रसाद वर्णवाल, डॉ रामसेवक, प्रदीप पांडेय, दयानंद पांडेय, अभिषेक, प्रदीप मोदी, मो एकबाल, महबूब राय, इकबाल हाफी, हिदायत मियां, मनोज दास सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel