डोमचांच. जीएस पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया. निदेशक नितेश कुमार ने बताया कि बच्चों को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा. बच्चे की मां के साथ पौधा लगाते तस्वीर लगायी जायेगी. इससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे उप-निदेशक नीरज सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक प्रतीकात्मक पहल है. मौके पर शिक्षिका ममता सिन्हा, रिंकी चंद्रा, रूबी कुमारी, जानकी गुप्ता, पूजा राणा, आरुषि सिंह, नेहाश्री, निधि सिंह, शमा परवीन, विमला कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है