11कोडपी19 प्रेसवार्ता में एसपी अनुदीप सिंह व अन्य. ——————– लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा —————————– प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने दो छात्रों के साथ 9 जून को हुए लूटपाट मामले का उद्भेदन करते हुए लूटकांड के तीनों आरोपियों को लुटे गये पैसे और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस सिंह उर्फ गोलू (पिता रुदल सिंह रामजानकी मंदिर ब्लॉक रोड झुमरी तिलैया), मिथुन कुमार (पिता स्व बलीराम प्रसाद आजाद नगर तिलैया) और पुष्पेश कुमार (पिता जितेंद्र कुमार सिंह गुरुद्वारा रोड तिलैया) के नाम शामिल हैं. उक्त जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी श्री सिंह ने बताया कि बीते नौ जून की रात्रि को नामांकन को लेकर रांची जा रहे दो छात्रों के साथ अज्ञात अपराधियों के द्वारा कोडरमा रेलवे स्टेशन मार्ग पर लूटपाट किया गया. अपराधियों ने दोनों छात्रों से 10 हजार नगद और मोबाइल लूट कर फरार हो गये. घटना को लेकर पीड़ित छात्र प्रियांशु कुमार के द्वारा तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के सहयोग से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन उनलोगों के द्वारा एक आइसक्रीम विक्रेता से मारपीट कर 3 हजार रुपये नगद और 1100 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया था. साथ ही एक मोबाइल लूटने की घटना को भी अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है