डोमचांच. थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी रवींद्र पांडेय ने किया. बैठक में सीओ रवींद्र पांडेय ने कहा कि सात जून को इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक बकरीद का त्योहार है, जिसे ईद उल अजहा के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द्र और भाइचारे के साथ मनाने की अपील की गयी. थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दिन कुर्बानी धार्मिक मर्यादा और संवेदनशीलता के अनुरूप काम करें, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर हाजी मुस्लिम अंसारी, सलीम अंसारी, परवेज खान, मुकेश राम, सुरेश विश्वकर्मा, राजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है