18कोडपी55 प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में अपनी समस्या बताती बजरंग नगर की महिलाएं. 18कोडपी56 बजरंग नगर में मुख्य सड़क का ये है हाल. 18कोडपी57 नाली नहीं होने से गलियों का ये रहता है हाल. 18कोडपी58 छठ तालाब का ये है हाल. 18कोडपी59 टूटी नाली को पार करने का कोई रास्ता नहीं. लोगों ने खुद से किया जुगाड. 18कोडपी60 ब्राइन देवी. 18कोडपी61 जयंती देवी. 18कोडपी62 मोनी देवी. 18कोडपी63 रानी देवी. 18कोडपी64 गीता देवी. 18कोडपी65 डॉली देवी. 18कोडपी66 सिंधु देवी. ——————————— ———–प्रभात खबर आपके द्वार———– समस्याओं से जूझ रहे हैं बजरंग नगर वार्ड नंबर 27 छठ तालाब के आसपास के लोग नाली का निर्माण नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी, पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग ——————- प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. नगर पार्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 स्थित बजरंग नगर छठ तालाब के आसपास का इलाका कई समस्याओं से जूझ रहा है़ इस इलाके की स्थिति इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है. इलाके में न सड़क निर्माण हुआ है न नाली बनी है. कच्ची सड़क पर इलाके के घरों का गंदा पानी बहता है, जिसके कारण सड़क पर गंदगी और कीचड़ पसरा है, यही नहीं इलाके में पीने के पानी के लिए सप्लाई पाइप लाइन बिछाया गया है, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है. सड़क व नाली नहीं होने से पूरे इलाके में कीचड़ पसरा हुआ रहता है. इस कारण लोगों को घरों से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है इलाके में गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है़ शहरी क्षेत्र में इलाका होने के बाद भी समस्याओं के समाधान को लेकर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. बुधवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जब मोहल्ले की महिलाओं ने अपनी पीड़ा साझा की तो साफ जाहिर हो गया कि लोग कितनी परेशानी झेल रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि इलाके में नाली निर्माण नहीं होना सबसे बड़ी परेशानी है़ यही नहीं छठ तालाब की गंदगी की वजह से यहां रहना मुश्किल हो रहा है. इलाके में नगर पार्षद के द्वारा आज तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. जैसे-जैसे लोगों ने घर बनवाया वैसे ही सभी अपने-अपने घरों के बाहर की नाली को खुद के पैसे से बनवा लिया, पर यह स्थायी समाधान नहीं है. महिलाओं ने बताया कि गर्मी में बदबू और बरसात में कीचड़ यही हमारी जिंदगी बन चुकी है. मुख्य छठ तालाब होने के बाद भी पसरी रहती है गंदगी महिलाओं ने बताया कि इलाके में महत्वपूर्ण व बड़ा छठ तालाब है. जिस तालाब में छठ पूजा जैसा पवित्र पर्व मनाया जाता है. उसका हाल सालों भर खराब रहता है. तालाब की गंदगी और बदहाल स्थिति देख दुख होता है. जगह-जगह प्लास्टिक, फूल-मालाएं, घरेलू कचरा और सीवर का गंदा पानी जमा हो गया है. इससे न केवल जल प्रदूषित हो रहा है, बल्कि बदबू से आसपास का माहौल भी दूषित हो गया है. महिलाओं ने बताया कि कई बार नगर पर्षद से सफाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं ने यहां तक कहा कि कई बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि आते हैं कई वादे करते हैं नाली बनायी जायेगी, सड़कें बनायी जायेंगी, लेकिन जब सरकार बन जाती है तो वे लोग भूल जाते हैं. ——————— आज के दौर में भी हम लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं. नाली का निर्माण नहीं हुआ, गंदगी पूरा सड़क पर रहता है. बरसात का मौसम है. ऐसे में हालत और भी खराब होती जा रही है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी और बीमारी का खतरा हर समय बना रहता है. नगर पार्षद में आवेदन देने के बाद भी सुनवाई कुछ नहीं है. ———–ब्राइन देवी ———————– सरकारी सुविधाओं की बात की जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. नाली नहीं है, जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है. सड़क की हालत खस्ता है. शहर विकसित सिर्फ कागज पर दिखता है. अधिकारी आते हैं, देखते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं. समस्या जस के तस बनी रहती है. ———जयंती देवी ——————– सबसे बड़ी परेशानी तो शुद्ध पीने के पानी की है. नई पाइप लाइन बिछाने के बाद भी पानी का कनेक्शन शुरू नहीं किया गया है. नाली निर्माण नहीं किया गया, तो लोगों ने मिलकर पैसे इकट्ठा करके अपने अपने घरों के बाहर सीमेंटेड नाली स्लैब के साथ ढलवाया है. अभी बरसात के मौसम में सांप घरों में घुस आता है, एक साथ 2 -3 सांप घरों के अंदर चला जाता है बहुत डर बना रहता है. ————-मोनी देवी ———————– रात के अंधेरे में घर से निकलना दूभर हो जाता है. स्ट्रीट लाइट कब लगेगी, कोई नहीं जानता. पहले से लगे कुछ लाइट भी खराब पड़े हैं. महिलाएं और बच्चे तो रात में घरों से निकल नहीं पाते हैं. कई बार सड़क में पानी भरा होने ओर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. मेरे घर के गली में नाली के पानी से पूरा सड़क भर जाता है. सड़क से करीब 2 फीट ऊपर तक जलजमाव रहता है. ————रानी देवी ———————- हमारी सुनने वाला कोई नहीं है, कई अधिकारी आये झूठे वादे किए, नेता आये वोट लिया और चले गये. नाली नहीं होने के कारण कई बार गंदा पानी घरों में घुस आता है. साथ ही कई बार बड़े-बड़े सांप भी घरों में घुस जाते हैं. हर दिन सफाई करना और सांप को भगाना बहुत मुश्किल हो जाता है. गर्मी में बदबू और बरसात में कीचड़ यही हमारी जिंदगी बन चुकी है. ———-गीता देवी ——————- हमने इलाके की हर समस्या को लेकर अधिकारियों से लेकर नेताओं तक गुहार लगायी है. बीडीओ, सीओ, उपायुक्त, विधायक और सांसद सबको आवेदन दिया है, फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ. लगता है हम आम लोगों की आवाज की कोई कीमत नहीं है. जब चुनाव आते हैं तो सब वादा करते हैं, फिर भूल जाते हैं. ———–डॉली देवी ——————- पक्की सड़क बहुत जरूरी है नहीं तो आये दिन कई वाहन दुर्घटना का शिकार होते हैं, हाल ही में एक टोटो गड्ढे की वजह से पलट गया था. नगर पार्षद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है क्या? हमारा नगर पार्षद से आग्रह है कि जल्द से जल्द हमारी परेशानी को दूर किया जाये. इलाके में गंदगी का भी समाधान होना चाहिए.. —————सिंधु देवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है