कोडरमा. प्रभात खबर की ओर से 30 जून सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन झुमरीतिलैया के बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में किया जायेगा. समारोह में झारखंड बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किये जायेंगे. समारोह में बतौर अतिथि प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं के जिला टॉपर के अलावा सीबीएसइ व आइसीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह की शुरुआत सुबह दस बजे होगी़ विद्यार्थियों को इससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. झारखंड बोर्ड के 10वीं के सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी: अक्षय राणा-हाई स्कूल हीरोडीह, अजीत कुमार-एसएस हाई स्कूल बासोडीह सतगावां, प्रिया रानी-प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल मरकच्चो, प्रिंस कुमार यादव-सीएच प्लस टू हाई स्कूल झुमरीतिलैया, आर्यन कुमार यादव-प्रोजेक्ट हाई स्कूल देवीपुर, सचिन कुमार-एसएस हाई स्कूल परसाबाद, शिखा कुमारी-हाई स्कूल जयनगर, कोमल गोस्वामी-हाई स्कूल फुलवारिया, शुभम कुमार-हाई स्कूल फुलवारिया, अमित कुमार-एसएस हाई स्कूल बासोडीह सतगावां, रोहित कुमार-एसएस हाई स्कूल परसाबाद, सौमेन मोदी-हाई स्कूल कोडरमा, खुशबू कुमारी- हाई स्कूल फुलवारिया, कुंदन भारती-एसवी हाई स्कूल मरकच्चो, अभिषेक कुमार दास-एसएस हाई स्कूल परसाबाद, संजीत कुमार यादव-हाई स्कूल जयनगर, मंजीत कुमार यादव-हाई स्कूल जयनगर, नीलम कुमारी- सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया, रुखसार परवीन-हाई स्कूल फुलवरिया, ऋतु कुमारी-अपग्रेडेड हाई स्कूल जगदीशपुर, आनंद यादव-हाई स्कूल जयनगर, संदीप कुमार-सीएच 2 हाई स्कूल झुमरीतिलैया, रुखसार खातून-सीएच 2 हाई स्कूल झुमरीतिलैया, निशा कुमारी-प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल मरकच्चो, आर्यन राणा-हाई स्कूल हिरोडीह, खुशबू कुमारी-एसवी हाई स्कूल मरकच्चो, राजदीप साव-एसएस हाई स्कूल परसाबाद, अमर कुमार सिंह-हाई स्कूल जयनगर, सोनू पंडित-हाई स्कूल जयनगर. झारखंड बोर्ड के 12वीं विज्ञान में कोडरमा जिला टॉप 10: मुस्कान कुमारी-अपग्रेडेड हाई स्कूल मसमोहना डोमचांच, सृष्टि सजल-इंटर कालेज डोमचांच, मनिका कुमारी- प्रोजेक्ट प्लस टू हाईस्कूल देवीपुर मरकच्चो, ऋषि राज-इंटर कालेज डोमचांच, आशीष कुमार-अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा, सुमित कुमार-अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल डूमरडीहा, प्रिंस कुमार-आरएमएमएम प्लस टू हाईस्कूल चंदवारा, अनुप्रिया वर्मा-प्रोजेक्ट प्लस टू हाईस्कूल देवीपुर मरकच्चो, रोहित कुमार-कॉमर्स इंटर कॉलेज झुमरीतिलैया, पप्पू यादव-आरएलएसवाई इंटर कालेज झुमरीतिलैया. जैक 12वीं वाणिज्य में कोडरमा जिला टॉप 10: अनमोल केशरी-आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया, रैंसी कश्यप-सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया, पलक कुमारी, ऋषि कुमार, पलक कुमारी, श्रेया कुमारी, दिव्यम कुमार-आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया, गीतांजलि सिन्हा-सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया, माही सिंह व सौम्या केशरी-आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया. झारखंड बोर्ड 12वीं कला संकाय में कोडरमा जिला टॉप टेन: आस्था कुमारी-एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर, गजाला खातून-प्लस टू हाई स्कूल जयनगर, तरन्नुम परवीन-प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल देवीपुर मरकच्चो, शिवरानी कुमारी-अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल मसमोहना डोमचांच, रौशन राज-आरएमएम प्लस टू उवि चंदवारा, अवंतिका कुमारी-प्लस टू हाई स्कूल जयनगर, खुशी कुमारी-एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर, आकृति कुमारी-एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर, प्रियंका कुमारी-आरएमएम प्लस टू उवि चंदवारा, रवीना कुमारी-अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल डुमरडीहा, सानिया परवीन-प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल देवीपुर मरकच्चो, सोनू कुमार अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा, साधना कुमारी-आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया व पिंटू कुमार पंडित-आरएमएम प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा. आवश्यक सूचना: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों की सूची तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गयी है़ इसके बावजूद किसी विद्यार्थी का नाम छूट गया है, तो वे मो-99555-45666 पर संपर्क कर सकते हैं. सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों की सूची शनिवार के अंक में प्रकाशित की जायेगी. कार्यक्रम के ये हैं स्पॉंसर: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के स्थानीय स्पांसर हैं साकार टीएमटी, रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसो़सिएशन, पुरुषार्थ क्लासेज झुमरीतिलैया, विवेकानंद कान्वेंट स्कूल, चेचाई कोडरमा, शिवम मार्बल झुमरीतिलैया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है