23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 30 को

प्रभात खबर की ओर से 30 जून सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में किया जायेगा.

कोडरमा. प्रभात खबर की ओर से 30 जून सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में किया जायेगा. समारोह में झारखंड बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किये जायेंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. समारोह में बतौर अतिथि प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. प्रभात खबर के तय मापदंड के आधार पर झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं के जिला टॉपर के अलावा सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मान मिलेगा़ समारोह की शुरुआत दिन से दस बजे होगी़ विद्यार्थियों को इससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. ये विद्यार्थी होंगे सम्मानित: आइसीएसइ बोर्ड 10वीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई : नैना कुमारी, रिया अग्रवाल, थीति वत्स, सान्या कंधवे, सत्यम आनंद, रॉबिन कुमार, राखी कुमारी, कृति राज, सिद्धार्थ सिंह, मयंक कुमार सिंह, सुधांशु मालाकार, रचित बर्णवाल, अमित कुमार, सैयद सहरोज अहमद, रुद्र प्रताप, रौनक कुमार सिंह, लाला यादव, अहद इकबाल, संस्कृति आर्या, अमन राज, प्रणिका पंडित, आरुषि पंडित, सुहानी राज, हर्षित गोस्वामी, अक्षय कुमार. सीबीएसइ बोर्ड 10वीं 90 प्रतिशत से अधिक: ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम : अर्पण कुमारी, पुष्कर वाडेकर, ईशांत कुमार, क्रांति दक्ष, जैसल सिन्हा, नीरज कुमार, पुष्कर कुमार, रौनक कुमार, स्लोक बड्गवे, संस्कृति जैन, आयुष कुमार, रामानुज कुमार नायक, कुमारी खुशी, अनुराग कुमार, गौतम कुमार आर्या, अक्षत आनंद, अनुवेशा शर्मा, आयुषी गुप्ता, प्रेम कुमार यादव, सक्षम कुमार, कन्हैया शर्मा, आनंद राज, हिमांशु, पीयूष राज, मिमांशा सिंह. सैनिक स्कूल तिलैया : निर्माण, सन्नी कुमार, हरेश कुमार चौबे, ऋषभ राज, संदीप यादव, विनीत तिवारी, विभोर वर्मा, समीर स्वामी, हिमांशु, प्रणव राज, बिट्टू कुमार सिंह, शिवम सागर, पुष्कर राज, अभिमन्यु प्रसाद, प्रतीक राजदीप, रजीत पटेल, पार्थ कुमार, आर्यन भारद्वाज, रजत शुभ्रा रॉय, अभिनव भारद्वाज, प्रियम यादव, अविनाश कुमार यादव, रौशन कुमार यादव, अमन कुमार, राजवीर सिंह, सन्नी कुमार, शास्वत सिंह, युवराज सिंह, अंजनी कुमार यादव, निखिल गुप्ता, आहन जायसवाल. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया : आर्यन राज, अनुराग कुमार, अर्णव कुमार, जिज्ञासा रानी, सानू मोदी, राजवीर सिंह सलूजा, अक्षय सिन्हा, नेक आनंद, यशी जायसवाल, आकांक्षा कुमारी, पल्लवी कुमारी, सागर कुमार, हर्षिका सिन्हा, हर्षित राज, इकजोत सिंह, अतुल कुमार मोदी, सिद्वार्थ कुमार यादव, तुषार कुमार, अर्णव सिन्हा, अक्षत कुमार, उपेंद्र सोनू, वर्तिका शुक्ला, तेजस्वी सिंह, आदित्य कुमार सिंह, प्रतीक कुमार, रौनक कुमार, मानस कुमार, राज ऋषि कुमार, सुमित कुमार राज, सतीश यादव, अरुणेश रंजन, हरभजन कुमार, मुसरत. मॉडर्न पब्लिक स्कूल: प्रखर सिंह, कनिष्क छाबड़ा, अंशुमान कुमार, शौर्य प्रभाकर, अन्नया शौर्य, मेघा चौधरी, अदिति शर्मा, जया मिश्रा, अमित यादव. सेक्रेड हार्ट स्कूल तिलैया : अनिंदिता, सृष्टि मिश्रा, उज्जवल कुमार शर्मा, अनुकल्प कुमार, आर्ची कुमारी, समय कुमारी, आदित्य राज, राजा बाबू गौतम, शिवम कुमार, निखिल राज शर्मा. जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो : पंकज यादव, अक्षय कुमार, सोनाली कुमारी. केंद्रीय विद्यालय : रियांजली रवानी, कुमार अध्ययन, शिवानी कुमारी पांडेय. विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, चेचाई : मुस्कान शर्मा. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर : जीत रंजन, अमर यादव, इरा साहा. दिंगबर जैन विद्यालय : आकांक्षा कुमारी, अंशु कुमार, सृष्टि रानी, सोनाली कुमारी. शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर : सौरव कुमार सेठ. मंजुला शर्मा मेमोरियल प्लस टू अकादमी डोमचांच : रोनित कुमार पांडेय, आकाश कुमार. नेशनल पब्लिक स्कूल परसाबाद : आदित्य कुमार, बादल पासवान, दिवाकर यादव, आयुष कुमार गुप्ता, मंजीत राणा. सीबीएसई 12वीं विज्ञान 90 प्रतिशत से अधिक ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम : सृष्टि वर्णवाल, ओम कुमार, अर्पिता मिश्रा, मो आरिफ. डीएवी पब्लिक स्कूल : आयुष राज, साहित्य राज, हर्षिता सहाय. मॉडर्न पब्लिक स्कूल : मान्यता राज, संस्कार जैन, कार्तिक जैन, नमन अग्रवाल, सौरव गुप्ता. जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो : कोमल यादव, अक्षत आनंद, सेक्रेड हार्ट स्कूल तिलैया : श्रेष्ठ कुमार विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, चेचाई : निकिता कुमारी कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर : सौम्या सागर मंजुला शर्मा मेमोरियल प्लस टू अकादमी डोमचांच : रिया कुमारी, श्रेया कुमारी मेरीडियन अकादमी गुमो : सत्यम मोदी. सीबीएसइ 12वीं वाणिज्य 90 प्रतिशत से अधिक ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम : निष्ठा भदानी, खुशी जैन, आकांक्षा कुमारी भदानी, सुकांक्षा कंधवे. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया : रिया शर्मा, अंशिका भदानी. मॉडर्न पब्लिक स्कूल : हर्षित गुप्ता. आवश्यक सूचना: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों की सूची तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गयी है़ इसके बावजूद किसी विद्यार्थी का नाम छूट गया है, तो वे मो-99555-45666 पर संपर्क कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड के सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों की सूची पूर्व में प्रकाशित की जा चुकी है. कार्यक्रम के स्थानीय स्पॉंसर: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के स्थानीय स्पांसर हैं साकार टीएमटी, रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसो़सिएशन, पुरुषार्थ क्लासेज झुमरीतिलैया, विवेकानंद कान्वेंट स्कूल, चेचाई कोडरमा, शिवम मार्बल झुमरीतिलैया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel